ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: वैदिक ऊर्जा से व्यवसाय वृद्धि”व्यापार सफलता के लिए कितना जरूरी-पाडेय

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। भिलाई के कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में प्रसिद्ध वैदिक विद्वान पंडित जयंत पांडे जी के मार्गदर्शन में “Grow Your Business Through Vaidik Energy” विषय पर एक विशेष ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंडित जयंत पांडे ने वैदिक ज्योतिष (एस्ट्रोलॉजी), नामराशि और अंक विज्ञान (नामरोलॉजी) तथा वास्तु शास्त्र के व्यावहारिक पक्षों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे ये प्राचीन विधाएं आज के आधुनिक व्यवसाय में नई ऊर्जा और दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। विशेष अतिथि के रूप में भीम सिंह कंवर, आई पी मिश्रा,अजय भसीन,गारगी शंकर मिश्र,सुबोध ठाकुर,अनिल शर्मा मंच उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारियों, युवाओं एवं जनसामान्य ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। श्रोताओं ने वैदिक ज्ञान को जीवन और व्यवसाय में अपनाने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक और सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने पंडित जी से व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

Deepak

Related Articles

Back to top button