भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला के निर्देशानुसार कैम्प मंडल के वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर बूथ क्रमांक 191 मे मन की बात सुना गया
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात में एक बार फिर बात होगी देश की सफलताओं की, देशवासियों की उपलब्धि की। पिछले कुछ समय में पूरा देश, खेल, विज्ञान और संस्कृति को लेकर बहुत कुछ ऐसा हुआ है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। अभी हाल ही में शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी की बहुत चर्चा हुई। जैसे ही शुभांशु धरती पर उतरे तो पूरा देश खुशी और गर्व से भर गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता पर जोर दिया! उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ जल्द ही अपने 11 साल पूरे करने जा रहा है, लेकिन इसकी ताकत और जरूरत आज भी उतनी ही बनी हुई है!भोपाल की ‘सकारात्मक सोच’ टीम की सराहना की। पीएम मोदी ने बताया कि यह टीम 200 महिलाओं की है जो 17 पार्कों की सफाई करने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी फैला रही हैं। शहर के 17 पार्कों की एक साथ सफाई करना और कपड़े के थैले बांटना, उनका हर कदम एक संदेश है। ऐसे ही प्रयासों की बदौलत भोपाल अब स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे बढ़ा है।लखनऊ की गोमती नदी टीम के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह टीम पिछले 10 सालों से हर रविवार लगातार सफाई अभियान में जुटी है। छत्तीसगढ़ के बिल्हा की महिलाओं को भी पीएम ने सराहा, जिन्होंने कचरा प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर शहर की तस्वीर ही बदल दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला भिलाई अध्यक्ष अमित मिश्रा जी, वार्ड पार्षद सत्यादेवी जायसवाल जी, युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मोहनीश काले, जिला प्रचार प्रसार मंत्री राहुल झा, जिला मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा, कैंप मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह, अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रमेश चौधरी, रितेश शर्मा, आकाश त्रेहान, सौरभ सिंह, निखिल कुमार, सौरभ सिंह शिव जायसवाल, चिंटू,अजय शर्मा,अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे