ब्रेकिंग न्यूज़

कबीर साहू की नई पहल, समाज के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रोत्साहित

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। साहू समाज ने सामाजिक सहयोग और आत्मनिर्भरता की दिशा में नई पहल की शुरुआत की। इसके तहत समाज के युवा बृजेश साहू को व्यवसाय के रूप में ,स्टॉल प्रारंभ कराने में सहयोग दिया गया। इस कार्य में दुर्ग संभाग के उपाध्यक्ष कबीर साहू का विशेष योगदान रहा।समारोह में युवाओं को संदेश दिया गया कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, बस मेहनत, लगन और ईमानदारी की जरूरत होती है। साथ ही यह आह्वान किया गया कि 10-15 हजार की नौकरी के बजाय युवा स्वयं का व्यवसाय शुरू करें, और जितनी मेहनत नौकरी में करते हैं, उतनी ही मेहनत व्यवसाय में लगाकर सफलता हासिल करें। अन्य समाजों की तरह साहू समाज के लोग भी एक-दूसरे को सहयोग देकर आगे बढ़ाएं। उद्घाटन समारोह में प्रदेश संगठन सचिव (युवा प्रकोष्ठ) नीलेश कुमार साहू, प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ दुर्ग संभाग युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कबीर साहू, जिला सह सचिव थगेश्वर साहू, रिसाली तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष ललित साव, दिनेश हिरवानी, प्रेमचंद साहू, डॉ. शैलेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, विष्णु साहू, लखेंद्र साहू सहित कई शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने बृजेश साहू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Deepak

Related Articles

Back to top button