डॉ.अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन (प.क्र.-6976) के तत्वावधान में एसोसिएशन अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6 में स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कमल टंडन, महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि टंडन ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश ने स्वतंत्रता प्राप्त की, लेकिन वास्तविक आजादी तभी सार्थक होगी जब एससी/एसटी वर्ग को शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक समानता प्राप्त होगी। अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे संघर्ष, बलिदानों और देश के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है।विशिष्ट अतिथियों में प्रभाकर खोब्रागडे, सुधीर रामटेके, पूर्व अध्यक्ष बहादुर जैसवारा, मंजू कुर्रे एवं अहिरवार ने अपने विचार रखे और आर्थिक व सामाजिक आजादी की आवश्यकता पर बल दिया। एक शाम शहीदों के नाम स्वतंत्रता दिवस की संध्या को एसोसिएशन द्वारा “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता, एसएमएस-3 के मुख्य महाप्रबंधक त्रिभुवन बैठा, सेक्टर-9 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री उदय घाबर्डे, ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बछोर सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।तथागत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वातावरण को भावविभोर कर दिया। गायक-गायिकाओं कमल मेश्राम, विलास राहुलकर, अरुण जामुलकर, धनंजय मेश्राम, सुनीता सुखदेवे, स्वप्निल बंसोड, संजय वानखेडे, अनिता वानखेडे, प्रियंका सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में अतिथियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का शॉल, फल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। संचालन श्रीमती भारती खाडेकर ने संध्या कार्यक्रम का और एसोसिएशन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने स्वतंत्रता दिवस और समारोह को सफल बनाने में एसोसिएशन के पदाधिकारियों, महिला समितियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।