ब्रेकिंग न्यूज़
भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर-7 के जी. भरत ने जीता गोल्ड मेडल
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

नई दिल्ली। 19वां ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 10 अगस्त 2025 तक तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों से लगभग 2500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर-7 से भाग लेते हुए जी. भरत ने सब-जूनियर वर्ग (13 वर्ष, 65 किलो वजन) में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भरत ने यह सफलता अपने कराटे प्रशिक्षक जी. अमर के मार्गदर्शन में हासिल की।इस उपलब्धि पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री एवं इस्पात क्लब सेक्टर-7 के सचिव श्री चन्ना केशवलू ने जी. भरत और उनके प्रशिक्षक जी. अमर को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।