ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: सेक्टर-9 और बम्लेश्वरी मंदिर को सुसज्जित करने वाले विधायक रिकेश सेन ने की बड़ी घोषणा, 5 करोड़ की लागत से बनेगा “कृष्ण धाम” 

अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई नगर। जन्माष्टमी पर भिलाई टाउनशिप आस्था और श्रद्धा से सराबोर रहा। इस्कॉन मंदिर और गीता भवन में दर्शन हेतु भक्तों का सैलाब उमड़ा, जहां इस बार एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। पिछले वर्ष यह संख्या लगभग 60 हजार थी। इसी बीच सेक्टर-6 में दर्शन करने पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए घोषणा की कि सेक्टर-6 को “कृष्ण धाम” के रूप में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना लगभग 5 करोड़ की लागत से जनसहयोग से पूरी की जाएगी। विधायक सेन ने बताया कि धाम परिसर में चारों दिशाओं में भव्य द्वार, आकर्षक कॉरिडोर, पर्याप्त रोशनी और सुविधाजनक मार्ग का निर्माण होगा, ताकि श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन जैसी अनुभूति के साथ सहज दर्शन कर सकें।गौरतलब है कि विधायक सेन ने इससे पूर्व भी कई धार्मिक एवं सामाजिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाया है—जैसे सेक्टर-9 हनुमान मंदिर प्रांगण, सेक्टर-6 बम्लेश्वरी मंदिर कॉरिडोर, रामनगर मुक्तिधाम (10 करोड़), बैकुंठ धाम तालाब का सूर्यकुंड गंगा घाट सरोवर, और जवाहर नगर में “देव धाम” का निर्माण। उनके इन प्रयासों को क्षेत्र में लगातार सराहना मिलती रही है।अब “कृष्ण धाम” की घोषणा से क्षेत्रवासियों और भक्तों में अपार उत्साह और हर्ष का वातावरण है।

Deepak

Related Articles

Back to top button