भिलाई-3 एकता चौक पर भारत माता की प्रतिमा का अनावरण, विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा ने किया चौक निर्माण का ऐलान
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के वार्ड 17, बाजार चौक (भिलाई-3) में सर्व समाज के सहयोग से भारत माता चौक का नामकरण एवं भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोरसेवाड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने चौक को भव्य स्वरूप प्रदान करने एवं भारत माता चौक विकसित करने की घोषणा की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग जिला कार्यवाह आरएसएस सुनील पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, पार्षदगण तुलसी ध्रुव, प्रेमलता चंद्राकर, गुरुचरण सिंह, सत्य प्रकाश शर्मा, महामंत्री श्यामसुंदर जायसवाल व समीर अग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुस्लिम समाज से प्रमुख रुस्तम खान सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक एकता और भाईचारे का परिचय दिया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और कार्यक्रम के अंत में गगनभेदी नारों के साथ वातावरण भारत माता की जयघोष से गूंज उठा।