ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई नगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर मनीष पाण्डेय ने अनुराग ठाकुर का अभिनंदन किया तथा युवाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। मुलाक़ात के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बढ़ती भागीदारी पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान मनीष पाण्डेय ने कहा कि “श्री ठाकुर का मार्गदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है और उनके अनुभव से संगठन को नई दिशा मिलती है।