डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट भिलाई के तीन छात्रों ने देश में दिलाया स्थान
कॉमर्स शिक्षा में भिलाई को मिली नई पहचान

छत्तीसगढ़/भिलाई। विगत 31 वर्षों से कॉमर्स शिक्षा को नई दिशा देने वाले डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के तीन विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर स्थान प्राप्त कर भिलाई और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
संस्कार गुप्ता – संघर्ष से सफलता तक
संस्कार गुप्ता ने सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया 22वाँ स्थान प्राप्त किया है। जब वे केवल 1 वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था, लेकिन उनकी माताजी ने कभी उनका हौसला टूटने नहीं दिया और आज संस्कार ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
कोमल स्वामी – जज्बे की मिसाल
कोमल स्वामी ने ऑल इंडिया 43वाँ स्थान अर्जित किया है। कम उम्र में पिता का निधन होने के बाद उनकी माताजी घर-घर काम करके उन्हें पढ़ाती रही हैं। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च वहन कर रहा है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद कोमल ने यह सफलता प्राप्त कर प्रेरणा दी है।
गुरकिरत सिंह भंगू – लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता
गुरकिरत सिंह भंगू अब तक दो बार देश में स्थान बना चुके हैं। उन्होंने पहले सीएमए फाउंडेशन में ऑल इंडिया 21वाँ स्थान प्राप्त किया और अब सीएमए इंटर में भी स्थान हासिल कर भिलाई का गौरव बढ़ाया है।
संस्थान का गर्व का क्षण
संस्थान के निदेशक डॉ. संतोष राय ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा –
“यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। विद्यार्थियों ने कठिन मेहनत और लगन से यह उपलब्धि पाई है। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी हमारे विद्यार्थी इसी तरह ऊँचाइयाँ छुएँगे।”
इस उपलब्धि पर पूरे संस्थान में उत्साह और खुशी का माहौल है। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
संस्थान की विशेषताएँ
संस्थान में प्रोफेशनल और अनुभवी शिक्षकों की मजबूत टीम कार्यरत है, जिनमें शामिल हैं –
डॉ. संतोष राय डॉ. मिहू सीए प्रवीण बाफना सीए केतन ठक्कर डॉ. पीयूष जोशी सीएमए अदिति गंगवानी मिस अविनाश कौर इंजीनियर अमित बाफना डॉ.अमित श्रीवास्तव प्रो.विक्रांत रघुवंशी सीए पल्लवी अग्रवाल सीए दिनेश अंदानी
संस्थान में न केवल 11वीं–12वीं, सीए, सीएमए और सीएस की कक्षाएँ संचालित होती हैं, बल्कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और पब्लिक स्पीकिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाता है।