ब्रेकिंग न्यूज़
भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात की भारतीय जनता युवा मोर्चा को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने रायपुर पहुँचकर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा से मुलाक़ात की। इस अवसर पर उन्होंने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अतुल पर्वत ने राहुल टिकरिहा को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंट की और पर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कामना की कि विघ्नहर्ता श्री गणेश की कृपा से राहुल जी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।अतुल पर्वत ने कहा कि “राहुल जी के नेतृत्व से भारतीय जनता युवा मोर्चा को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उनके मार्गदर्शन में युवाओं में जोश और उत्साह का संचार होगा।