ब्रेकिंग न्यूज़

मां कर्मा चौक पर विश्व तेली दिवस मनाया

अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। सुपेला स्थित मां कर्मा चौक पर युवा प्रकोष्ठ द्वारा इस वर्ष श्री गणेश चतुर्थी के साथ-साथ संपूर्ण तैलिक समाज का विशेष पर्व—“विश्व तेली दिवस” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन के मुख्य संयोजक कबीर साहू (संभागीय उपाध्यक्ष) तथा संस्थापक डॉ. शैलेन्द्र कुमार साहू समाज के जिलाध्यक्ष खेदराम साहू रहे।कार्यक्रम के दौरान दुर्ग संभाग की उपाध्यक्ष कबीर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विश्व तेली दिवस” समाज की एकता और अखंडता का प्रतीक है। इसे हर वर्ष संकल्पपूर्वक मनाया जाना चाहिए, ताकि समाज के भीतर संगठन और मजबूती बनी रहे।इस दौरान परसराम साहू, निलेश कुमार साहू, देवेश साहू, श्रीमती अंजू साहू, शैलेन्द्र साहू एवं थगेश्वर साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाज की एकता, प्रगति एवं सशक्तिकरण पर जोर दिया। इस मौके पर झग्गर सिंह साहू, थानेश्वर प्रसाद साहू, दिनेश हिरवानी, गुलाब साहू, ओमप्रकाश साहू, श्रीमती तारिणी साहू, तुलाराम साहू, छत्रपाल साहू एवं ईश्वरी साहू—की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बना दिया।

Deepak

Related Articles

Back to top button