ब्रेकिंग न्यूज़

साजा शक्ति परिषद राजमिस्त्री कल्याण महासंघ द्वारा मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

दीपक कुमार। विशेष संवादाता

साजा। साजा शक्ति परिषद राजमिस्त्री कल्याण महासंघ द्वारा आयोजित मिलन एवं सम्मान समारोह बड़े उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साजा विधायक ईश्वर साहू उपस्थित रहे।समारोह में सिविल ठेकेदार कल्याण संघ भिलाई को सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान साजा में संघ के सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस सम्मान के लिए सिविल ठेकेदार कल्याण संघ भिलाई ने साजा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, नगर उपाध्यक्ष लाल शौर्यजीत, प्रेरणा सिंह (पार्षद), कमल राजपूत (विधायक प्रतिनिधि), नेतराम साहू, सिविल ठेकेदार कल्याण संघ भिलाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत, सचिव मृत्युंजय भगत, कोषाध्यक्ष घासीराम वर्मा, उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, उपकोषाध्यक्ष सतनाम शक्ति, चेतन वर्मा (संयुक्त सचिव) साजा से श्री दिलीप साहू देवसिंग साहू गिरवर पटेल धनेश सावरकर नंद कुमार साहू दिनेश साहू मनोज साहू प्रेमलाल साहू धरम दिवाकर कपिल नाथ योगी राकेश कौशिक सहित अन्य ठेकेदारगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button