ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन (प.क्र.-6976) की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने की। अध्यक्षीय संबोधन में कोमल प्रसाद ने कहा कि एसोसिएशन कर्मचारियों और अधिकारियों से सतत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने जागरूकता, शिक्षा, सामाजिक परिस्थिति, आर्थिक उन्नति तथा आत्म-सम्मान के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष चेतनलाल राणा, पंचराम बजारे, राकेश कुमार एवं हेमंत भुआर्य उपस्थित रहे। महासचिव विजय कुमार रात्रे ने एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त श्रमवीर पंचराम (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) एवं इंजीनियरिंग एसोसिएट श्री राकेश कुमार (सीबीसी प्रचालन) का शॉल, श्रीफल, नया सवेरा पत्रिका, मिठाई और फूलमालाओं से सम्मान किया गया। उनकी जीवन संगिनियों का भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। समारोह को और आकर्षक बनाने के लिए तथागत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों—अनिल साखरे, धनंजय मेश्राम, नीतू डोगरे, कमल मेश्राम, अरुण जामुलकर, सुनीता सुखदेवे, अनिता जामुलकर, प्रवीण डोंगरे, सविता मेश्राम, संगीता मेश्राम और देवानंद मेश्राम—ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। समारोह का संचालन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे ने दिया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button