ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रह्माकुमारीज़ दीदियों ने किया चैतन्य देवियों की झांकी निर्माण का भूमिपूजन

दीपक कुमार । विशेष संवादाता

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर भव्य चैतन्य देवियों की झांकी निर्माण की तैयारी प्रारंभ कर दी है। सेक्टर-7, सड़क-2 स्थित पीस ऑडिटोरियम परिसर में आज ब्रह्माकुमारी बहनों ने श्रीफल फोड़कर झांकी निर्माण का भूमिपूजन किया।इस झांकी में ध्वनि और प्रकाश का अद्भुत सामंजस्य दर्शकों को आकर्षित करेगा। इसकी विशेषता यह है कि इसमें ब्रह्माकुमारी बहनें स्वयं चैतन्य देवियों का रूप धारण करती हैं। गहन तपस्या और सतत् राजयोग साधना के कारण वे जड़ मूर्तियों के समान अचल और अडोल प्रतीत होती हैं। श्रद्धालु इनके दर्शन से शांति और दिव्यता का अनुभव कर पाते हैं।इस अवसर पर भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा—श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी के बाद अब शिव शक्तियों का आगमन होगा। सभी को चाहिए कि वे इन शक्तियों का आह्वान करें और अपने जीवन से बुराइयों, व्यर्थ विचारों और व्यसनों को समाप्त करने का संकल्प लें।भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने मौन रहकर सामूहिक योग साधना भी की गौरतलब है कि भिलाई ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी पूर्व में प्रयागराज महाकुंभ, उज्जैन सिंहस्थ कुंभ और कोटा में सफलतापूर्वक प्रदर्शित की जा चुकी है। वहाँ देश-विदेश से आए असंख्य श्रद्धालुओं ने इसका दर्शन कर सराहना की थी।

Deepak

Related Articles

Back to top button