ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई सेक्टर-1 गणेश पंडाल में ‘खुल जा सिम सिम’ थीम आकर्षण का केंद्र, डाकुओं का अड्डा देखने को मिलेगा

अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर सेक्टर-1 में इस वर्ष गणेश पंडाल की विशेष थीम ‘खुल जा सिम सिम’ रखी गई है, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच मुख्य आकर्षण बनी हुई है।पंडाल में प्रवेश के समय गेट पर घोड़े पर सवार डाकू “खुल जा सिम सिम” की आवाज़ लगाते हैं। इसके साथ ही गुफा का दरवाज़ा खुलता है और श्रद्धालु उत्साहपूर्वक अंदर प्रवेश करते हैं। यह दृश्य माहौल को रोमांच और उत्साह से भर देता है।अंदर प्रवेश करने पर डाकुओं का अड्डा सजाया गया है, जहां फिल्मी अंदाज़ में “महबूबा” गीत की धुन पर डाकू जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं। इसके आगे भव्य झांकियाँ सजाई गई हैं, जिनके बीच से गुजरकर श्रद्धालु अंत में भगवान गणेश के भव्य दर्शन करते हैं। इस अनूठी थीम और भव्य सजावट की जानकारी समिति के महासचिव धीरेंद्र मिश्रा और कार्यकारी अध्यक्ष सतनाम सिंह ने दी।

Deepak

Related Articles

Back to top button