LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई : समाजसेवी सुमित साव का जन्मदिन युवाओं ने धूमधाम से मनाया

दुर्ग- भिलाई: केम्प 1 वार्ड 27 में समाजसेवी सुमित साव का जन्मदिन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दे कि देररात को समाजसेवी सुमित साव के जन्मदिन के दौरान दर्जनों युवा डीजें पर जमकर थिरकते नजर आएं। इसके बाद केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इसी दौरान जन्मदिन पर समित साव ने बताया कि आज हमारा जन्मदिन है। सभी दोस्तों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया है। आज शोशल मीडिया पर जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं आई है। मैं सभी को धन्यवाद कहता हू। इस अवसर पर सुमित साव सुनील साव दीपक साव आकाश साव जितेंद्र साव रिंकू साहु शक्ति साव दीपक साहु(दीपला) प्रवेश साव मिथलेश साव अमन साव धनजय भगत अविनाश भगत राहुल राज आदि मौजूद रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button