राजनीति

भाजपा प्रत्याशी के सामने नही टिक पाएंगे विपक्षी दलों के प्रत्याशी- विधायक हरिओम वर्मा

हर बूथ को मजबूत कर चुनाव में दिलाएं जीत

कासगंज/अमांपुर। निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी सुलोचन गुप्ता के चुनाव प्रचार मेः क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने अपनी ताकत झोंक दी। जनसभा के बाद रोड शो किया। विधायक हरिओम वर्मा ने मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार किया और 11 मई को बूथों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की। कमल निशान के झंडे व विकास के नारों के भाजपा ने नगर में रोड शो निकाला गुड़मंडी स्थित चुनाव कार्यालय से निकले रोड शो में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकताओं के साथ बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा भी नजर आए। रोड शो में जय श्रीराम व रामराज्य के नारे लगा रहे थे। जुलूस में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। रोड शो में विधायक हरिओम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि डाॅ केतसिंह वर्मा, निकाय चुनाव प्रभारी प्रदीप वर्मा, ब्लॉक प्रमुख कृष्ण प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री संजय सोलंकी, मंडल अध्यक्ष रूदप्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा दरवेश फौजी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष डाॅ भगवान सिंह राजपूत, अजीत चौहान, करूणेश फौजी, विजेन्द्र पत्रकार, श्याम सुंदर एडवोकेट, वीरेंद्र यादव, राकेश चौधरी, रामसिंह शाक्य, अमर सिंह शाक्य, इस्लाम अली, महौर सिंह शाक्य, डाॅ विजेन्द्र दीक्षित, विजेन्द्र भारद्वाज, आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, पवन माथुर, राधेश्याम सविता, अवधेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, सहित आदि गणमान्य लोगों ने भाजपा प्रत्याशी सुलोचन गुप्ता के लिए वोट मांगे।

Deepak

Related Articles

Back to top button