ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: जिला साहू संघ भिलाई नगर का होगा युवक युवती परिचय सम्मलेन

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। जिला साहू संघ भिलाई नगर के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू के नेतृत्व में एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष खिलावन साहू के मार्गदर्शन में तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के अंतर्गत परिक्षेत्रीय साहू समाज भिलाई -3 परिक्षेत्रीय साहू संघ चरोदा परिक्षेत्रीय साहू संघ उमदा एवं परिक्षेत्रीय साहू संघ उरला के सामाजिक पदाधिकारीयों के साथ सामाजिक संगोष्ठी एवं 24 नवंबर 2024 को होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन के संबंध में आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें कार्यक्रम को लेकर उस पर व्यापक चर्चा की गई।जिसमें सभी सामाजिक पदाधिकारी के द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिला साहू संघ भिलाई नगर के महासचिव अमोल दास साहू, उपाध्यक्ष एवं तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के प्रभारी मुन्नालाल साहू,कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार साहू सह-सचिव एवं तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के सह प्रभारी रामकुमार साहू, संगठन सचिव विशंभर साहू, तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भुवन साहू, तेजराम साहू, अंगद राम साहू,विनोद कुमार साहू सचिव हरीश साहू, मनोज कुमार साहू, गणेश राम साहू, बहल राम साहू, मनीष कुमार साहू, तोरण साहू, श्रीमती मीना साहू, हरिलाल साहू, श्रीमती द्रौपदी साहू, श्रीमती निर्मला साहू,थानेश्वर साहू, तुकाराम साहू,शंकर लाल साहू, रोहित कुमार साहू, दीपक साहू, श्रीमती सरस्वती साहू,भीखम चंद साहू, महेंद्र कुमार साहू, चितेश्वर साहू, दीपक साहू, लेख राम साहू, श्रीमती गिरिजा साहू श्रीमती लीला साहू पितांबर साहू,टिकेश्वर साहू, मंथीर साहू, भूषण लाल साहू, गिरधारी साहू, मनीराम साहू केदार साहू,धनऊ राम साहू, नरेंद्र कुमार साहू,सुशील कुमार साहू, भीष्म चंद साहू आदि रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button