ब्रेकिंग न्यूज़

वार्षिकोत्सव पर नालंदा स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम,बच्चों ने मन मोह लिया

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। भिलाई के कुरूद नालंदा इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डार स्कूल में 46वांवार्षिक उत्सव प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी बच्चों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक बृत्य, गीत, आदि प्रस्तुत कर पालकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिंकेश से की धर्मपत्नी ऋचा सेन का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने आपने उद्बोधन में शाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विशेष अतिथि श्रीमति शीला फ्रांसीस (प्रिंसिपल – स्वामी आत्मानंद स्कूल,छावनी) ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसाकी। कार्यक्रम को आर. डेविड (अध्यक्ष), ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइलका उपयोग कम करते हुए अपनी शिक्षा पर ध्यान ज्यादा देना चाहिए क्योंकि मोबाइल हमें वह ज्ञान नहीं दे पाएगा जो एक शिक्षक साक्षात हमें दे रहा है। मोबाइल का उपयोग ऑख और दिमाग दोनों के लिए घातक है। उसके बाद कार्यक्रम में आगेएस. विन्सेंट(महासचिव), ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी शाला में जो बच्चोंकी संख्या हुई उसका कारण यहा का अच्छा वातावरण और शिक्षा एवं खेलकूद का स्तरआगे बढ़ना है। पी. एस. प्रमोद कुमार (सचिव) ने भी अपने उद्बोधन छत्रों के उज्जवलभविष्य और तरक्की की कामना की और । आशीष गोशाल (प्रेसिंपल) ने शाला का वार्षिकप्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ऐश्वर्या जोशी (वाइस प्रिसिंपल) ने भी बच्चों को पुरस्कृत करते हुएबच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर केरला कल्वरल एसोसिएशन केकार्यकारिणी सदस्य थॉमस वर्गिस, शिव शंकरन कुट्टी, सुनील मैथ्यू, बी. मुणनपिल्लई, डी. प्रसाद भी शामिल रहे। शाला के सभी पालकगण एवं शिक्षक उपस्थित होकरकार्यक्रम को पूर्ण करते हुए बच्चों की प्रशंसा की।

Deepak

Related Articles

Back to top button