भिलाई: जबर हरेली तिहार किसानी से जुड़ा त्यौहार है धूमधाम से मनाया जाता है- राम सायं
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के बैनर तले दिनांक 20जुलाई को पूरे भिलाई में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के पावन पर्व पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं हमारे तिहार से जुड़ी बातों को जैसे पंथी ,पंडवानी, ददरिया, कर्मा,भोजली,आदि तिहारो के झांकियों,कलाकृतियों को जीवंत कलाकारों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष राम साय ने कहा कि हरेली तिहार किसानी से जुड़ी त्यौहार है जिसमें कृषि में उपयोगी औजारों हल से लेकर हंसिया तक का पूजन किया जाता है।
हमारे पर्यावरण से जुड़ी इस तिहार की व्यापकता पूरे मानव समाज पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है।सभी लोग तो त्यौहार अपने अपने धर्म के हिसाब से मनाते हैं। लेकिन ये ऐसा पवित्र त्यौहार है जो पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देता है जैसा कि हरेली नाम से ही विदित हो रहा है। समय के साथ साथ ये प्रमुख तिहार कागजी न रह जाए इसलिए इस विशाल रैली के माध्यम से संदेश देकर सर्व समाज को जागृत किया जाता है। साथ ही छत्तीसगढ़ की आने वाली पीढ़ियों के लिए ये त्यौहार सदैव ही मनाया जाता रहे इन्हीं सब बातों के लिए रैली निकला जाता है। इस अवसर पर डॉ भारती साहू, थानसिंग साहू,रोशन साहू, वेद प्रकाश साव, हरि नारायण साहू ,सी .आर साहू, अजय साहू,प्रेम लाल साहू,कैलाश साहू,रमेश साहू,उपेंद्र साहू,श्रीमती तुलसी साहू,श्रीमती शिव साहू,ऊषा साहू, जीवन साहू, श्रीमती नोमिन साहू, आदि रहे।