कासगंज: मॉर्निंग वॉक पर निकले दरोगा की सड़क हादसे में मौत, पुलिस जांच में जुटी
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश/कासगंज। सोरों कोतवाली की कछला चौकी इंचार्ज का शव हाईवे किनारे झाड़ियों में मिला। दरोगा सुबह टहलने गए थे, मोबाइल चौकी पर हीभूल गए थे। दो घंटे बाद भी नहीं लौटे तो सिपाही उनकोढूंढने निकले। चौकी से 400 मीटर दूर सड़क के किनारेदरोगा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। आपको बता दें कि सिपाहियों ने अधिकारियों को सूचना दी। सोरो थाना पुलिसदरोगा को जिला हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हेंमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे कीसूचना दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से कछला चौकी इंचार्ज की मौत हुई है। हादसे की सूचना पर एसपीं किता शर्मा भी मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली। सुबह 5 बजे सोरों थाना क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे की है। दरोगा प्रहलाद सिंह जादौन मथुरा जिले के रहने वाले थे। वह 4 महीने से चौकी पर तैनात थे। इंस्पेक्टर सोरों जगदीश चंद्र ने बतायाकि सुबह टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने प्रहलाद सिंह कोटक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।