धर्म

कासगंज: शूकर क्षेत्र सोरों जी धाम की पंचकोशी परिक्रमा का हुआ आयोजन

कासगंज।ब्राह्मण कल्याण सभा के तत्वावधान में प्रत्येक एकादशी को लगने वाली पंचकोशी परिक्रमा के क्रम में अपरा एकादशी 15 मई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 8:00 से भगवान वराह मंदिर प्रांगण से मां गंगा का अभिषेक व आचमनकर एवं भगवान वराह के पूजन के साथ शूकर क्षेत्र धाम सोरों जी की पंचकोशी परिक्रमा प्रारंभ प्रारंभ हुई ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने बताया – ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। उन्होंने एकादशी के महत्व को समझाते हुए बताया हिन्‍दू पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार अपरा एकादशी के व्रत से सभी पाप नष्‍ट हो जाते हैं। इस एकादशी व्रत को पुण्य फल देने वाला बताया गया है। इसके प्रभाव से मनुष्य के कीर्ति, पुण्य और धन में वृद्धि होती है। इस व्रत के पुण्य से ब्रह्म हत्या, असत्य भाषण, झूठा वेद पढ़ने से लगा हुआ पाप आदि नष्ट हो जाता है। और अपरा एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही कई प्रकार के रोग, दोष और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। इस विशेष दिन पर श्री हरि कि उपासना करने से वैकुंठ प्राप्ति होती है।ब्राह्मण कल्याण सभा के सदस्य योगेश उपाध्याय ने बताया-पूजा के बाद भक्त को कोई भी भोजन नहीं करना चाहिए और अपरा एकादशी व्रत कथा का पाठ करना चाहिए। प्रसाद तैयार किया जाता है और इसे भगवान विष्णु को अर्पित किया जाता है और फिर भक्तों में वितरित किया जाता है। कुछ प्रेक्षक भगवान विष्णु अवतार भगवान वराह का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कुकर क्षेत्र सोरों स्टेट भगवान वराह मंदिर एवं विष्णु मंदिरों में भी जाते हैं।ब्राह्मण कल्याण सभा के प्रांतीय संयोजक शिब बांदेल ने कहा ब्राह्मण कल्याण सभा द्वारा आयोजित प्रत्येक एकादशी को पंचकोसी परिक्रमा के सफल आयोजन पर सभी श्रद्धालुओं एवं समस्त क्षेत्रवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ब्राह्मण कल्याण सभा के सदस्य एसएन उपाध्याय ने बताया पंचकोशी परिक्रमा में एटा बदायूं आवागढ़ फतेहपुर सीकरी ग्राम तत्वावर नगला खंजी ग्राम पटकीया सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामों से अनेक माताएं बहने एवं श्रद्धालुओं ने पंचकोशी परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर ब्राह्मण कल्याण सभा के प्रांतीय सदस्य प्रवीण द्विवेदी जयप्रकाश त्रिवेदी योगेश उपाध्याय ग्राम पटकिया प्रांतीय सचिव शशांक दिक्षित ब्राह्मण कल्याण सभा के नगर अध्यक्ष अतुल निर्भय पुजारी जी सोनू पंडित त्रिलोकी नवल भगवतशरण मिश्र ऋषि मिश्रा गिरीश पाठक नारायण मेहरा नगेंद्र दीक्षित सहित धर्म प्रेमी जनता जनार्दन भगवान वराह मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर शूकर क्षेत्र सोरों जी की पंचकोसी परिक्रमा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया

Deepak

Related Articles

Back to top button