श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के समापन पर हवन यज्ञ और भंडारा हुआ
श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा

कासगंज/अमापुर। क्षेत्र के हरथरा गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का कंसवध के साथ समापन हो गया। कथा के समापन पर पूर्णाहुति हवन-यज्ञ व दोपहर बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस दौरान आसपास के श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा परिसर में याज्ञाचार्य ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन-यज्ञ सम्पन्न कराया। कथावाचक आचार्य दंडी स्वामी विशुद्धनन्द सरस्वती ने कंसवध के प्रसंग का वर्णन कर कथा को विराम दिया। दोपहर बाद विशाल भंडारा हुआ जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पुडी-सब्जी, रायता का प्रसाद ग्रहण किया। कमेटी ने कन्याओं और साधु-संतों को भोजन कराकर उन्हे दक्षिणा भी भेंट की। इस अवसर पर प्रधान राकेश यादव, प्रदीप वशिष्ठ, शंकर वशिष्ठ, गौरीशंकर वशिष्ठ, हरिशंकर वशिष्ठ, अनिल शास्त्री, कृपाशंकर वशिष्ठ, ज्ञानेश वशिष्ठ, विष्णु वशिष्ठ, माधव वशिष्ठ, राघव किशोर वशिष्ठ, आदित्य वशिष्ठ, सुभाष वशिष्ठ, पूर्व प्रधान सुरेश यादव, बबलू यादव, अवधेश वशिष्ठ, बंटी यादव, मोनू यादव, अकित यादव, मुलायम यादव, अनुपम पांडेय, अतुल वशिष्ठ, आशीष वशिष्ठ, दिलीप यादव, आदि रहे।।