LIVE TV
भिलाई: भिलाई शहर में तेज बारिश,नाला नाली उफान पर

दुर्ग-भिलाई शहर में तेज बारिश से नाला नाली उफान पर आ गए। शहर में देररात को रूक रूककर बारिश हुई। तेज बारिश से भिलाई शहर के तापमान में गिरावट आई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना कि बादलों की तेज गडगडाहट के साथ एक घंटें से अधिक बारिश हुई। शहर में अभी रिमझिम बारिश का सिलसिला चालू है। तेज बारिश से नाला नानी उफान पर आ गए है।